उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:रेलवे ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण नैनीताल जनपद के इस स्टेशन से NCR की पहली ट्रेन की रद्द।।

बड़ी खबर –:
कोरोना संक्रमण काल मे यात्रियों की कम होती तादाद और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने फर्रुखाबाद टूंडला एवं आगरा फोर्ट रामनगर के मध्य चलने वाली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन को अग्रिम आदेशों तक कैंसिल रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)शराब प्रेमियों के लिए मतलब की खबर.अभी नहीं बढ़ेंगे शराब के दाम।।


नार्थ ईस्टर्न रेलवे हेड क्वार्टर प्रयागराज द्वारा जारी आदेश के अनुसार 01917 एवं 01918 फर्रुखाबाद टूंडला और टूंडला फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन आगामी 26 अप्रैल से रद्द की गई है जबकि 0 5055 आगरा फोर्ट रामनगर 27 अप्रैल से तथा 0 5056 रामनगर आगरा फोर्ट 28 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी गई है।

Ad Ad
To Top