नैनीताल

बड़ी खबर -:(रामनगर) की चार कॉलोनी का होगा नियमितीकरण, मण्डलायुक्त ने महत्वपूर्ण बैठक में दिए निर्देश।

नैनीताल
रामनगर की चार काॅलोनियों के नियमितीकरण के हेतु मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह हृयांकी ने एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में ली।
श्री हयांकी ने भरतपुरी, पम्पापुरी, दुर्गापुरी, कौशल्यापुरी काॅलोनियों कि नियमीतिकरण मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उप जिलाधिकारी रामनगर को चारो काॅलोनियों में आबादी आच्छादित एरिया का सर्वे किए जाने के निर्देश दिए। कब्जेदार भवन स्वामियों एवं भूमि पर काबिज़ व्यक्तियों के नामों की जानकारी के साथ ही समस्त भूमि की वर्तमान स्थिति की जानकारी अत्याधुनिक सर्वे कर मानचित्र सहित आख्या देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे कार्य में किसी तरह की कमी नही रहनी चाहिए ताकि आगे की कार्रवाई में आसानी हो सके। सर्वे कार्य में राजस्व विभाग के अनुभवी एवं जानकार अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चारो काॅलोनियों के नियमितीकरण के लिए हल्द्वानी तथा लालकुआं में की गई नियमितीकरण पत्रावलियों का गहनता से अध्ययन किया जाए और नियमीतिकरण मामलों में यदि समानता है तो इस माॅडल को हल्द्वानी एवं लालकुआं के तर्ज पर रामनगर में भी अपनाया जाये।

Ad
To Top