हल्द्वानी
आखिर लंबी जद्दोजहद के बाद रेलवे ने हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में 1581 भवन की ध्वस्तीकरण को लेकर अपनी जमीन चिन्हित करते हुए कब्जा धारकों को 15 दिन के अंदर अपने कब्जे हटाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। रेलवे द्वारा नोटिस जारी करने के बाद वहां पर रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया है ।
राज सम्पदा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के न्यायालय के आदेश के बाद आज हल्द्वानी में रेलवे सुरक्षा बल,उप जिलाधिकारी हल्द्वानी, अपर पुलिस अधीक्षक,एवं नगर आयुक्त हल्द्वानी तथा सहायक मण्डल अभियंता काशीपुर के बीच रेलवे अधिकारी विश्रामालय में बैठक के बाद स्थानीय जन घनत्व के अनुसार प्रत्येक वार्ड में रेलवे सुरक्षा बल ने नोटिस चस्पा कर दिया
इस तरह
रेलवे स्टेशन के दक्षिण पश्चिम में रेल भूमि पर किये गये अतिक्रमण वार्ड सं0 01, 18, 20, 22 एवं 24 में प्रत्येक वार्ड में 39, 37, 596, 357 एवं 552 लोगों को चिन्हित करते हुए 1581 नोटिस चस्पा किए गए ।
रेलवे द्वारा की गई इस कार्रवाई का वहां के स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया तथा उन्होंने सरकार से इस कार्रवाई को रोकने की मांग की ।।