देहरादून
आखिर लंबे समय से नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सीमा विस्तार को लेकर चल रही गतिविधियों के बाद आजाद सरकार ने कई नगर पंचायतों के लिए नई झंडी देते हुए श्रीनगर गढ़वाल नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाने की तैयारी की है। इस तरह प्रदेश में जल्द ही नौ नए निकायों का गठन होगा। तीन निकायों का सीमा विस्तार किया जाएगा। इन सभी प्रस्तावों पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सभी जिलाधिकारियों से एक सप्ताह में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। बैठक में सभी जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।शुक्रवार को उन्होंने सचिवालय में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ नए निकायों के गठन प्रस्ताव पर चर्चा की। बैठक में श्रीनगर गढ़वाल नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने पर विचार हुआ। बता दें कि श्रीनगर को नगर निगम बनाए जाने की पहले भी घोषणा हो चुकी है। कौशिक ने अधिकारियों को प्रस्ताव पर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में ऋषिकेश नगर निगम के सीमा विस्तार के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। हरिद्वार जिले में भगवानपुर निकाय के सीमा विस्तार का मामला भी उठा। बैठक में बताया गया कि ऊधमसिंह नगर जिले में लापुर, सिरोरीकलां, नगला व बागेश्वर में गरुड, पौड़ी में थलीसैंण सहित नौ नई नगर पंचायतें गठित करने का प्रस्ताव आया। इन प्रस्तावों पर भी शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली, जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर अपर सचिव हरिशचंद्र सेमवाल उपस्थित थे।




