देहरादून
उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का बीती रात हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया वह 67 वर्ष के थे।
हमेशा राज्य आंदोलन को लेकर प्रखर रहने वाले बीएल सकलानी कि अचानक मौत से सबको झंझकोर करके रख दिया है वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी तब चर्चा में आए थे जब वह देहरादून स्थित कचहरी परिसर में बने शहीद स्मारक के पास पेट्रोल की बोतल के साथ पहुंच गए थे।
उत्तराखंड से ऐसे अगाध प्रेम रखने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी के यू रुखसत हो जाने से प्रदेश को भारी क्षति पहुंची है।
बताया जाता है कि उन्हें बीती रात्रि करीब 9:30 बजे हृदयाघात की पीड़ा हुई जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया वह पिछले कई सालों से डालनवाला क्षेत्र में रहकर राज्य के विकास को गति देने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनकी मौत से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने गहरा दुख जताते हुए उन्हें राज्य के लिए एक बड़ी क्षति बताया।