शिमला
हिमाचल के लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह आज दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गए. वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग रामपुर पहुंचे. पूरे प्रदेश ने वीरभद्र सिंह को अंतिम विदाई दी. तीन बजे के बाद रामपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.
अंतिम संस्कार से पूर्व पार्थिव शरीर को शिमला के रिज मैदान पर दोशाला देकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम जयराम ठाकुर के अलावा एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन पर उसे हिमाचल प्रदेश की एक बहुत बड़ी क्षति बताया । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, ठाकुर कौल सिंह व हरदीप सिंह बावा,आवाजे हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन आजाद व फ्रंट के नेता अवतार सिंह आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर रिज पर शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए रिज पर व हिमाचल विधानसभा ने वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग की।