उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: यूपी में प्रिंटिंग,उत्तराखंड में सप्लाई,नकली नोटों के साथ तीन धरे,भारी नोट बरामद, देखें वीडियो।

चम्पावत
नकली नोटों का कारोबार कर जल्दी अमीर बनने की लालसा ने तीन लोगों को अपराध के दलदल में धकेल दिया पुलिस एवं एसओजी की टीम ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया जो उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र में नकली नोटों का प्रचलन बाजार में क्या करते थे। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के पास से चार लाख के नकली नोट, नोट एवं छापने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। अभियुक्त उप्र के जिला पीलीभीत के अमरिया के बगनैरा तथा नानकमत्ता थाना क्षेत्र बिडौरा मझोला के रहने वाले हैं। अभियुक्तों ने स्वीकार किया वे सितारगंज, काशीपुर, बाजपुर प देहात क्षेत्र में नकली नोट चलाते थे।
एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर एवं सीओ के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली टनकपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मनिहारगोठ तिराहे पर मोटर साईकिल हीरो स्पलैन्डर सहित वृजकिशोर पुत्र नागेश्वर प्रसाद (24) निवासी ग्राम बगनैरा थाना अमरिया जनपद पीलीभीत, रियाज पुत्र मुश्ताक अहमद (27) निवासी ग्राम बलिया थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को रोका तो वे सकपका गए। शक होने पर पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर वृजकिशोर के पास से 240000/- रू० नकली करेंसी (200रू० की 11 गड्डी,100रू० की 2 गड्डी), बैंग, 2 मोबाईल व रियाज़ के पास से 60000/- रू० नकली केरंसी ( 100 रू० की 6 गड्डी), एक बाइक हीरो स्पलैन्डर बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर टनकपुर कोतवाली में धारा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल ) 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण ll

489A/489C/489D IPC के तहत मामला पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली नोट अपने साथी हरदेव सिंह की ग्राम बिडौरा मझोला स्थित जन सुविधा केन्द्र एंव फोटो स्टेट की दुकान पर मिलकर स्कैन कर नोट तैयार करते हैं व सितारगंज, काशीपुर, बाजपुर देहात क्षेत्र में नोट चलाते हैं। बाद में पैसा जो मिलता है उसको बराबर बाट लेते हैं। पूछताछ के बाद एस.ओ.जी और टनकपुर पुलिस टीम नें ग्राम बिडौरा मझोला में हरदेव की दुकान पर छापा मारकर हरदेव सिह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम टुकङी थाना नानकमत्ता जनपद ऊ०सि०नगर उम्र 29 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से व उसकी दुकान में से 1 लाख रू० नकली करेंसी (200 रू० की 4 गड्डी,100रू० की 1 गड्डी, 1 गड्डी मिक्स नोट 500, 200, 100) 10 पेज़ में 40 नोट 500रू० के One side print अधुरें बने, एक लैपटाप, एक प्रिन्टर, चार्जर, लीड, 120 पेज़ सादे नोट में प्रयुक्त होने वाले, 2 मोबाईल बरामद कर टनकपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस अब तीनों अभियुक्तों का चालान कर दिया।

Ad
To Top