गोरखपुर,
20 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09467/09468 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन 25 अप्रैल, 2021 को अहमदाबाद से तथा 27 अप्रैल, 2021 को दानापुर से किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
09467 अहमदाबाद-दानापुर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 25 अप्रैल, 2021 को अहमदाबाद से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नादियाड से 00.13 बजे, छायापुरी से 01.35 बजे, रतलाम से 06.05 बजे, कोटा से 10.00 बजे, सवाई माधोपुर से 11.15 बजे, गंगापुर सिटी से 1 बजे, हिन्डौन सिटी से 13.07 बजे, भरतपुर से 14.35 बजे, अछनेरा से 15.30 बजे, मथुरा जं. से 16.35 बजे, कासगंज से 18.45 बजे, फर्रूखाबाद से 21.00 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.05 बजे, लखनऊ से 02.15 बजे, सुल्तानपुर से 04.22 बजे, जौनपुर सिटी से 05.24 बजे, वाराणसी से 07.00 बजे, पंडिल दीनदयाल उपाध्याय जं. से 07.50 बजे, बक्सर से 08.57 बजे तथा आरा से 09.50 बजे छूटकर कर दानापुर 10.50 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 09468 दानापुर-अहमदाबाद ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 27 अप्रैल, 2021 को दानापुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर आरा से 14.30 बजे, बक्सर से 15.38 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 17.50 बजे, वाराणसी से 18.50 बजे, जौनपुर सिटी से 20.07 बजे, सुल्तानपुर से 21.07 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.50 बजे, फर्रूखाबाद से 04.20 बजे, कासगंज से 06.20 बजे, मथुरा जं. से 09.20 बजे, अछनेरा से 10.30 बजे, भरतपुर से 11.05 बजे, हिण्डौन सिटी से 11.54 बजे, गंगापुर सिटी से 12.45 बजे, सवाई माधोपुर से 13.42 बजे, कोटा से 15.20 बजे, रतलाम से 19.55 बजे, तीसरे दिन छायापुरी से 00.01 बजे, तथा नादियाड से 01.22 बजे छूटकर अहमदाबाद 02.30 बजे पहुॅचेगी।
इस विषेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित 22 कोच लगाये जायेंगे।
गोरखपुर, 20 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01321/01322 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन 21 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 24 अप्रैल, 2021 को रक्सौल से किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
01321 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर थाणे 21.43 बजे, भिवंडी रोड से 22.23 बजे, वसई रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन सूरत से 03.05 बजे, वडोदरा से 05.10 बजे, रतलाम से 09.35 बजे, कोटा से 14.55 बजे, सवाई माधोपुर से 16.45 बजे, बयाना से 19.05 बजे, आगरा फोर्ट से 22.10 बजे, टुण्डला से 23.35 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 05.15 बजे, ऐषबाग से 07.20 बजे, गोण्डा से 11.35 बजे, बस्ती से 13.40 बजे, गोरखपुर से 16.05 बजे, पनियहवा से 18.30 बजे, नरकटियागंज से 20.00 बजे तथा बेतिया से 21.05 बजे छूटकर रक्सौल 23.45 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 01322 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 24 अप्रैल, 2021 को रक्सौल से 14.00 बजे प्रस्थान कर बेतिया से 16.45 बजे, नरकटियागंज से 17.50 बजे, पनियहवा से 19.20 बजे, गोरखपुर से 21.50 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.10 बजे, गोण्डा से 02.15 बजे, ऐषबाग से 06.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 08.40 बजे, टुण्डला से 14.15 बजे, आगरा फोर्ट से 15.40 बजे, बयाना से 18.45 बजे, सवाई माधोपुर से 21.05 बजे, कोटा से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 04.20 बजे, वडोदरा से 08.45 बजे, सूरत से 10.45 बजे, वसई रोड से 14.20 बजे, भिवंडी रोड से 15.00 बजे तथा थाणे से 16.05 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17.00 बजे पहुंचेगी।
इस विषेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे।
गोरखपुर, 20 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक विषेष गाड़ी का संचलन 30 अप्रैल, 2021 से कटिहार से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा 03 मई, 2021 से अमृतसर से प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को अगली सूचना तक किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05733 कटिहार-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अगली सूचना तक कटिहार से 22.45 बजे प्रस्थान कर काढागोला रोड से 23.07 बजे, कुर्सेला से 23.22 बजे, नौगछिया से 23.45 बजे, थानाबिहपुर से 23.़59 बजे, दूसरे दिन मानसी से 01.03 बजे, खगड़िया से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.50 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 04.20 बजे, ढोली से 04.34 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.30 बजे, हाजीपुर से 06.25 बजे, सोनपुर से 06.40 बजे, दिघवारा से 07.10 बजे, छपरा से 08.50 बजे, सीवान से 09.40 बजे, मैरवा से 10.00 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 13.05 बजे, बस्ती से 13.34 बजे, मनकापुर से 14.27 बजे, गोण्डा से 15.15 बजे, बाराबंकी से 16.35 बजे, बादशाहनगर से 17.38 बजे, ऐषबाग से 18.10 बजे, उन्नाव से 19.14 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 19.55 बजे, इटावा से 21.40 बजे, फिरोजाबाद से 22.35 बजे, टुण्डला से 23.15 बजे, हाथरस जं. 23.54 बजे, तीसरे दिन अलीगढ़ से 00.22 बजे, खुर्जा से 00.54 बजे, गाजियाबाद से 02.05 बजे, दिल्ली शहादरा से 02.28 बजे, दिल्ली जं. से 03.20 बजे, सोनीपत से 04.24 बजे, पानीपत से 04.57 बजे, करनाल से 05.23 बजे, कुरूक्षेत्र से 05.48 बजे, अम्बाला कैंट से 06.55 बजे, राजपुरा से 07.20 बजे, सरहिन्द से 07.43 बजे, खन्ना से 07.57 बजे, लुधियाना से 08.50 बजे, फिल्लौर से 09.06 बजे, फगवाड़ा से 09.59 बजे, जलंधर सिटी से 10.40 बजे तथा ब्यास से 11.13 बजे छूटकर अमृतसर 12.20 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05734 अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 03 मई, 2021 से प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को अगली सूचना तक अमृतसर से 08.25 बजे प्रस्थान कर जन्डियाला से 08.41 बजे, व्यास से 09.00 बजे, जलंधर सिटी से 09.42 बजे, जलंधर कैंट से 09.53 बजे, फगवाड़ा से 10.07 बजे, फिल्लौर से 10.27 बजे, लुधियाना से 11.10 बजे, खन्ना से 11.58 बजे, सरहिन्द से 12.18 बजे, राजपुरा से 12.42 बजे, अम्बाला कैंट से 13.40 बजे, करनाल से 14.32 बजे, पानीपत से 14.58 बजे, सोनीपत से 15.32 बजे, सब्जी मण्डी से 16.44 बजे, दिल्ली जं. से 17.35 बजे, खुर्जा से 09.08 बजे, अलीगढ़ से 19.40 बजे, हाथरस जं. 20.05 बजे, टुण्डला से 21.00 बजे, फिरोजाबाद से 21.20 बजे, इटावा से 22.18 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.30 बजे, उन्नाव से 01.01 बजे, ऐषबाग से 02.20 बजे, बादषाहनगर से 02.42 बजे, बाराबंकी से 03.23 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, मनकापुर से 05.54 बजे, बस्ती से 06.43 बजे, खलीलाबाद से 07.17 बजे, गोरखपुर से 08.25 बजे, देवरिया सदर से 09.26 बजे, मैरवा से 10.07 बजे, सीवान से 10.35 बजे, छपरा से 12.15 बजे, दिघवारा से 12.51 बजे, सोनपुर से 13.25 बजे, हाजीपुर से 13.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.27 बजे, ढ़ोली से 14.़54 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 15.20 बजे, समस्तीपुर से 15.45 बजे, बरौनी से 17.05 बजे, बेगूसराय से 17.23 बजे, खगड़िया से 18.04 बजे, मानसी से 18.19 बजे, थानाबिहपुर से 19.26 बजे, नौगछिया से 19.50 बजे, कुर्सेला से 20.28 बजे तथा काढागोला 21.06 बजे छूटकर कटिहार 22.10 बजे पहुंचेगी ।
इस विषेष गाड़ी में एसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच है।
गोरखपुर, 20 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09035/09036 मुम्बई सेन्ट्रल-मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन 21 अप्रैल, 2021 को मुम्बई सेन्ट्रल से तथा 23 अप्रैल, 2021 को मंडुवाडीह से निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
09035 मुम्बई सेन्ट्रल-मंडुवाडीह सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 को मुम्बई सेन्ट्रल से 22.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 23.17 बजे, दूसरे दिन वापी से 00.58 बजे, सूरत से 02.04 बजे, वडोदरा से 03.39 बजे, रतलाम से 07.15 बजे, कोटा से 10.15 बजे, सवाई माधोपुर से 11.15 बजे, भरतपुर से 13.42 बजे, मथुरा जं. 15.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22.30 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 00.35 बजे, रायबेरली से 02.05 बजे, अमेठी से 03.10 बजे, प्रतापगढ़ से 04.10 बजे, जंघई से 05.10 बजे तथा भदोही से 06.10 बजे छूटकर मंडुवाडीह 08.00 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 09036 मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 23 अप्रैल, 2021 को मंडुवाडीह से 17.00 बजे प्रस्थान कर भदोही से 18.45 बजे, जंघई से 19.50 बजे, प्रतापगढ़ से 20.55 बजे, अमेठी से 21.05 बजे, रायबरेली से 22.10 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 24.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 01.50 बजे, मथुरा जं. से 08.25 बजे, भरतपुर से 10.27 बजे, सवाई माधोपुर से 13.00 बजे, कोटा से 14.45 बजे, रतलाम से 18.00 बजे, वडोदरा से 22.35 बजे, तीसरे दिन सूरत से 00.28 बजे, वापी से 01.37 बजे, तथा बोरीवली से 03.07 बजे छूटकर दादर 04.30 बजे पहुंचेगी।
इस विषेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, पेन्ट्रीकार का 01, शयनयान श्रेणी के 04 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित 17 कोच है।
गोरखपुर, 20 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09073/09074 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन 21 अप्रैल, 2021 को बान्द्रा टर्मिनस से तथा 23 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 20.10 बजे, वापी से 21.55 बजे, सूरत से 23.32 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 01.15 बजे, रतलाम से 05.35 बजे, भवानी मंडी से 07.57 बजे, कोटा से 09.30 बजे, सवाई माधोपुर से 10.50 बजे, बयाना से 13.30 बजे, आगरा फोर्ट से 15.40 बजे, टुण्डला से 16.50 बजे, इटावा से 17.48 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 19.40 बजे, लखनऊ सिटी से 21.42 बजे, तीसरे दिन बाराबंकी से 00.10 बजे तथा बस्ती से 03.35 बजे छूटकर गोरखपुर से 06.05 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 23 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से 16.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 18.47 बजे, बाराबंकी से 21.47 बजे, दूसरे दिन लखनऊ सिटी से 00.27 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 03.20 बजे, इटावा से 04.52 बजे, टुण्डला से 06.20 बजे, आगरा फोर्ट से 07.55 बजे, बयाना से 09.34 बजे, सवाई माधोपुर से 11.20 बजे, कोटा से 13.05 बजे, भवानी मंडी से 14.12 बजे, रतलाम से 16.55 बजे, वडोदरा से 20.40 बजे, सूरत से 23.20 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.28 बजे, तथा बोरीवली से 04.27 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 05.10 बजे पहुंचेगी।
इस विषेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 17, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
गोरखपुर, 20 अप्रैल, 2021: परिचालनिक कठिनाईयों एवं पर्याप्त यात्री संख्या न होने के कारण रेलवे प्रषासन द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, आवृत्ति में कमी तथा शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन निम्नवत् किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05093 गोरखपुर-सीतापुर विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05094 सीतापुर-गोरखपुर विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05373 गोण्डा-बाराबंकी विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05374 बाराबंकी-गोण्डा विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05141 सीवान-गोरखपुर विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05142 गोरखपुर-सीवान विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05009 गोरखपुर-मैलानी विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05010 मैलानी-गोरखपुर विषेष गाड़ी 22 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05105 छपरा-नौतनवा विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05106 नौतनवा-छपरा विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विषेष गाड़ी 22 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
आवृत्ति में कमी- - 05112/05111 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा प्रतिदिन चलने वाली दैनिक विषेष गाड़ी की आवृत्ति में 21 अप्रैल, 2021 से कमी कर इस गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन- - 05121 थावे-छपरा कचहरी विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से छपरा कचहरी के स्थान मसरख में शार्ट टर्मिनेट होगी।
- 05124 छपरा कचहरी-थावे विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 से छपरा कचहरी के स्थान मसरख से चलायी जायेगी।
गोरखपुर, 20 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रषासन द्वारा वाराणसी मंडल के कादीपुर-सारनाथ स्टेषनों के मध्य 22 अप्रैल, 2021 को तथा शाहबाजकुली-गाजीपुर सिटी स्टेषनों के मध्य 27 अप्रैल, 2021 को सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेषन तथा रि-षिड्यूलिंग किया गया था। कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए उपरोक्त तिथियों को दिये गये ब्लाॅक कार्य को स्थगित कर दिया गया है। फलस्वरूप उपरोक्त तिथियों में सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समय एवं मार्ग पर चलायी जायेगी।