उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: यात्रीगण कृपया ध्यान दें काठगोदाम से छूटने वाली यह ट्रेन कल भी रहेगी निरस्त ।।

बरेली 5 जनवरी, 2021ः

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के मध्य 29 दिसम्बर, 2020 से 5 जनवरी, 2021 तक नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य होने कारण गाड़ी संख्या 02092/02091 काठगोदाम- देहरादून -काठगोदाम एक्सपे्रस को निरस्त किया गया था, परन्तु खराब मौसम होने के कारण कार्य बाधित हो जाने के परिणामस्वरूप अब उक्त गाड़ी 6 जनवरी, 2021 को भी निरस्त रहेगी।

Ad Ad
To Top