गोरखपुर
पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रषासन द्वारा निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेषन/षार्ट ओरिजिनेषन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- दरभंगा से 30 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- अमृतसर से 01 जनवरी,2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेषन/षार्ट ओरिजिनेषन – - न्यू जलपाई गुड़ी से 30 दिसम्बर,2020 को चलने वाली 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विषेष गाड़ी अम्बाला में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी आंषिक रूप से अम्बाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
- अमृतसर से 01 जनवरी,2021 को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विषेष गाड़ी अम्बाला से चलाई जायेगी । यह गाड़ी आंषिक रूप से अमृतसर से अम्बाला के बीच निरस्त रहेगी।
- अमृतसर से 30 दिसम्बर,2020 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विषेष गाड़ी सहारनपुर से चलाई जायेगी । यह गाड़ी आंषिक रूप से अमृतसर से सहारनपुर के बीच निरस्त रहेगी।
- न्यू जलपाई गुड़ी से 01 जनवरी,2021 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विषेष गाड़ी सहारनपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी आंषिक रूप से सहारनपुर से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन- - अमृतसर से 30 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
- अमृतसर से 30 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी। इसके अलावा रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित अतिरिक्त विषेष गाड़ियों का संचलन 03 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक निम्न प्रकार किया जायेगा । इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर दैनिक विषेष गाड़ी 04 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक चलाई जायेगी। 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर दैनिक विषेष गाड़ी प्रतिदिन मंडुवाडीह से 05.25 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 05.45 बजे, वाराणसी सिटी से 05.58 बजे, औड़िहार से 06.25 बजे, सादात से 06.45 बजे, जखनिया से 06.58 बजे, दुल्लहपुर से 07.10 बजे, मऊ से 07.38 बजे, इन्दारा से 07.49 बजे, किड़िहरापुर से 08.04 बजे, बेल्थरा रोड से 08.25 बजे, लार रोड से 08.45 बजे, सलेमपुर से 08.57 बजे, भटनी से 09.15 बजे, देवरिया सदर से 09.35 बजे तथा गौरीबाजार से 09.52 बजे छूटकर गोरखपुर 11.00 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विषेष गाड़ी 04 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक चलायी जायेगी ।
05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विषेष गाड़ी प्रतिदिन गोरखपुर से 16.20 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 17.18 बजे, भटनी से 17.39 बजे, सलेमपुर से 17.56 बजे, लार रोड से 18.13 बजे, बेल्थरा रोड से 18.29 बजे, किड़िहरापुर से 18.45 बजे, इन्दारा से 19.01 बजे, मऊ से 19.20 बजे, दुल्लहपुर से 19.42 बजे, जखनिया से 19.55 बजे, सादात से 20.08 बजे, औड़िहार से 20.25 बजे, वाराणसी सिटी से 21.13 बजे तथा वाराणसी से 21.45 बजे छूटकर मंडुवाडीह 22.00 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
02531 गोरखपुर-लखनऊ जं0 दैनिक विषेष गाड़ी 04 जनवरी, 2021 से अगले आदेष तक चलाई जायेगी। 02531 गोरखपुर-लखनऊ जं0 विषेष गाड़ी प्रतिदिन गोरखपुर से 05.45 बजे प्रस्थान कर सहजनवा से 06.13 बजे, खलीलाबाद से 06.31 बजे, बस्ती से 06.57 बजे, बभनान से 07.24 बजे, मनकापुर से 07.50 बजे, गोण्डा से 08.28 बजे, करनैलगंज से 08.54 बजे, बाराबंकी से 09.58 बजे तथा बादषाहनगर से 10.36 बजे छूटकर लखनऊ जं0 11.10 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 02532 लखनऊ जं0-गोरखपुर दैनिक विषेष गाड़ी 04 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक चलाई जायेगी ।
02532 लखनऊ जं0-गोरखपुर विषेष गाड़ी प्रतिदिन लखनऊ जं0 से 16.05 बजे प्रस्थान कर बादषाहनगर से 16.31 बजे, बाराबंकी से 17.08 बजे, करनैलगंज से 17.57 बजे, गोण्डा से 18.38 बजे, मनकापुर से 19.06 बजे, बभनान से 19.33 बजे, बस्ती से 20.00 बजे, खलीलाबाद से 20.26 बजे तथा सहजनवा से 20.43 बजे छूटकर गोरखपुर 21.30 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
05105 छपरा-नौतनवा विषेष गाड़ी 04 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक (रविवार को छोड़कर) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जायेगी ।
05105 छपरा-नौतनवा विषेष गाड़ी प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर एकमा से 06.24 बजे, दुरौंधा से 06.40 बजे, सीवान से 07.03 बजे, मैरवा से 07.20 बजे, बनकटा से 07.30 बजे, भाटपार रानी से 07.40 बजे, भटनी से 08.03 बजे, नूनखार से 08.15 बजे, देवरिया सदर से 08.30 बजे, गोरखपुर से 10.05 बजे, पीपीगंज से 10.41 बजे, आनन्दनगर से 11.15 बजे तथा लक्ष्मीपुर से 11.53 बजे छूटकर नौतनवा 12.25 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05106 नौतनवा-छपरा विषेष गाड़ी 04 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक (रविवार को छोड़कर) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जायेगी ।
05106 नौतनवा-छपरा विषेष गाड़ी प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) नौतनवा से 15.00 बजे प्रस्थान कर लक्ष्मीपुर से 15.21 बजे, आनन्दनगर से 15.50 बजे, पीपीगंज से 16.10 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, गोरखपुर कैण्ट से 17.35 बजे, कुसुम्ही से 17.48 बजे, सरदारनगर से 17.59 बजे, चैरीचैरा से 18.08 बजे, गौरीबाजार से 18.20 बजे, देवरिया सदर से 18.37 बजे, नूनखार से 18.53 बजे, भटनी से 19.08 बजे, भाटपार रानी से 19.24 बजे, बनकटा से 19.34 बजे, मैरवा से 19.41 बजे, सीवान से 20.05 बजे, दुरौंधा से 20.23 बजे, चैनवा से 20.33 बजे तथा एकमा से 20.43 बजे छूटकर छपरा 21.40 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।
05111 छपरा-वाराणसी सिटी दैनिक विषेष गाड़ी 03 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक चलाई जायेगी । 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विषेष गाड़ी प्रतिदिन छपरा से 03.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 04.03 बजे, चिलकहर से 05.17 बजे, रसड़ा से 05.34 बजे, रतनपुरा से 05.52 बजे, इन्दारा से 06.11 बजे, मऊ से 06.30 बजे, दुल्लहपुर से 06.54 बजे, जखनिया से 07.15 बजे, सादात से 07.39 बजे तथा औड़िहार से 08.03 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05112 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विषेष गाड़ी 03 जनवरी,2021 से अगले आदेष तक चलाई जायेगी ।
05112 वाराणसी सिटी-छपरा विषेष गाड़ी प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 18.25 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 18.55 बजे, सादात से 19.18 बजे, जखनिया से 19.35 बजे, दुल्लहपुर से 19.48 बजे, मऊ से 20.20 बजे, इन्दारा से 20.31 बजे, रतनपुरा से 20.50 बजे, रसड़ा से 21.07 बजे, चिलकहर से 21.23 बजे तथा सुरेमनपुर से 23.00 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।