उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: यात्रियों के लिए जरूरी खबर 23 अप्रैल को यह ट्रेन रहेगी निरस्त, बरेली,काशीपुर, कासगंज वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, पुल निर्माण के चलते निरस्त रहेगी ट्रेन ।।

बरेली

इज्जतनगर मंडल पर इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशनों के मध्य किमी सं. 305/2-3 पर स्थित समपार संख्या 232/सी (सिद्धिविनायक फाटक) पर सीमित ऊँचाई वाला पुल (एल.एच.एस.) का निर्माण करने हेतु 23 अप्रैल, 2021 को प्रातः 06.00 बजे से सायं 05.00 तक बन्द रहेगा। जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी सं. 05335/05336 काशीपुर-कासगंज-काशीपुर स्पेशल सवारी गाड़ी का संचलन 23 अप्रैल, 2021 को निरस्त रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तरकाशी) अब फिर चर्चा में सिलक्यारा टनल.

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग बिल्वा फाटक पर स्थित समपार संख्या 233/बी से होगा। यात्री जनता एवं सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।

Ad Ad Ad Ad
To Top