जाने-माने प्रसारक और बीबीसी हिंदी सेवा के प्रमुख रहे कैलाश बुधवार का शनिवार की सुबह लंदन में निधन हो गया.
88 वर्ष के कैलाश बुधवार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. 1969 में बीबीसी में काम शुरू करने से पहले वे करनाल के सैनिक स्कूल और राँची के विकास विद्यालय में अध्यापक भी रह चुके थे.
रंगमंच का शौक़ उन्हें मुंबई भी ले गया था जहाँ कुछ समय तक उन्होंने पृथ्वीराज कपूर के साथ पृथ्वी थिएटर में भी काम किया.
अपनी बुलंद आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले कैलाश बुधवार हिंदी और तमिल सेवा के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय थे, उनसे पहले इस भूमिका में अँग्रेज़ अधिकारी हुआ करते थे.
कैलाश बुधवार 1970 के दशक के अंतिम वर्षों में हिंदी और तमिल सेवा के प्रमुख बने थे, और 1991 में रिटायर हुए थे.