बड़कोट
पर्वतीय आंचल में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बड़कोट क्षेत्र के थाना मोरी के थाना अध्यक्ष केदार सिंह चौहान के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान लूणागाड़ के पास से रमेश सिंह चौहान पुत्र बुद्धि सिहं चौहान निवासी ग्राम पटयूड़ पो0 डांगूठा तह0 त्यूनी, जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष को 02 किग्रा 50 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया वह युवक क्षेत्र के युवाओं के लिए चरस ले जा रहा था लेकिन सप्लाई करने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा ।
पुलिस ने आरोपी युवक को NDPS Act की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मोरी केदार सिंह चौहान, कानि0 जयपाल सिंह,लायवर सिंह, राजेश चौहान, एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी की टीम के सदस्य थे ।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट ने बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम को 2500 रु0/- के नगद पुरुस्कार की घोषणा की।
के अलावा उधर गत रात्रि में थाना बड़कोट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान दोबाटा के पास से गुरुदेव सिंह पुत्र प्रेम सिहं निवासी वार्ड नं0 01 नगर पालिका बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी उम्र 31 वर्ष को 01 किग्रा 05 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड़कोट पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।




