उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: यहां हुई भारी मात्रा में चरस बरामद, एक गिरफ्तार , पुलिस की बड़ी कार्रवाई ।।

बागेश्वर

कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह किलो से अधिक चरस बरामद की और बरामद चरस की अनुमानित कीमत छह लाख रूपये से अधिक आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस टीम ने गत मंगलवार को जांच के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(एआरटीओ) कार्यालय,बागेश्वर के निकट एक युवक जगदीश सिंह कोरंगा (24) के कब्जे से 6 किलो 470 ग्राम अवैध चरस बरामद की और बरामद चरस की अनुमानित कीमत छह लाख सैंतालीस हजार दो सौ रूपये आंकी गयी है।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कपकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत लिती गांव का रहने वाला है।
श्री मिश्रा ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास के सम्बंध में भी जानकारी हासिल की जा रही है।
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Ad Ad
To Top