लालकुआं
तराई पूर्वी वन प्रभाग के गोला रेंज के खमिया ब्लॉक के
आरक्षित वन क्षेत्र चौड़ाघाट में मिले गुलदार के शव को वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर आज उसका पोस्टमार्टम कराया तथा एनजीओ एवं विभागीय अधिकारियों की देखरेख में मृत गुलदार का शरीर नष्ट कर दिया।
रविवार को गोला नदी के पश्चिमी तट पर एक गुलदार का शव मिला था जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी ने गुलदार के शव का निरीक्षण कर उसे अपने कब्जे में लिया तथा आज वन अधिकारियों एवं एनजीओ की देखरेख में मृत गुलदार का डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कराया वन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मृत नर गुलदार की उम्र 4 से 5 वर्ष रही होगी मृतक गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाए गए वन विभाग की टीम ने मृत्यु गुलदार के शव का विसरा सैंपल जांच हेतु आईवीआरआई बरेली को भेज दिया है अन्य विभाग की टीम मृत गुलदार के कारणों की जांच कर रही है ।




