उत्तरकाशी

बड़ी खबर-:यहां देवदूत बनकर पहुंची पुलिस, पहाड़ दरकने से मलबे में दबे व्यक्ति को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला ।।

उत्तरकाशी :
पहाड़ों में हो रही बरसात और दरक रहे पहाड़ों के बीच हुई एक घटना में एक मोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलबे में दब गए एक व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू कर उसको सुरक्षित अस्पताल पहुंचा है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष मोरी दीन दयाल रावत को सूचना मिली कि एक व्यक्ति देई गांव के पास मिट्टी के चट्टान दरकने से वह उसके नीचे दब गया है।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मोरी तत्काल फोर्स व आवश्यक उपकरण के घटना स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने रेस्क्यू टीम के साथ, तुरन्त रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया, पुलिस की मेहनत एवं काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे हुये व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा तुरंत बुरी तरह से घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ अभियान के तहत आराकोट से लेकर मूनाकोट तक बहुद्देश्यीय शिविरों का हुआ आयोजन

पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल की तो घायल व्यक्ति की पहचान अनूप रावत पुत्र चन्द्रमोहन निवासी ग्राम देई थाना मोरी के रूप में हुई बताया जाता है कि अनूप रावत वहां पर मजूदरी का कार्य कर रहा था अचानक ऊपर से मलबा आने के कारण वह वहां पर दब गया था।
मोरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने थानाध्यक्ष मोरी और उनकी टीम को त्वरित और सतर्कता के साथ कार्यवाही कर युवक को सकुशल बाहर निकलाने हेतु 2500/रु0 के इनाम की घोषणा की घायल अनोखी हालत अब पहले से बेहतर बताई जाती है ।

Ad Ad
To Top