उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:यहां गैंडे परिवार में दो नए मेहमान आने से वन महकमा है खुश,कर रहा है विशेष देखभाल ।

दुधवा नेशनल पार्क (लखीमपुर खीरी )
उत्तर प्रदेश में गैंडा पुनर्वास योजना के तहत चल रहे प्रोजेक्ट पर अधिकारियों को अब खुशी महसूस होने लगी है बीते दिनों बेलराया रेंज में गेंडे परिवार में दो नए मेहमान आने के साथ इस परियोजना से जुड़े अधिकारी खासा उत्साहित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें👉बड़ी खबर(नैनीताल) बलियानाला भू-स्खलन क्षेत्र के दो स्थानों से पर्याप्त पानी से बुझेगी नैनीताल वासियों की प्यास, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने अधिशासी अभियंता को प्रोजेक्ट बनाने के दिए निर्देश।।


बताया जाता है कि दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी के बेलरायां रेंज के अंतर्गत छन्गा नाला भादी बीट में द्वितीय गैंडा पुनर्वास योजना चल रही है जिसके तहत अप्रैल 2018 में गैंडो को अलग बसाया गया था। इससे बेलराया रेंज में 3 मादा वह एक नर गेडों को विस्थापित किया गया था इस द्वितीय गैंडा परियोजना में विगत एक माह में कल्पना व रोहिणी नामक मादा गैंडा ने एक-एक शिशु को जन्म दिया है जो स्वस्थ है। दुधवा टाइगर रिजर्व में गैंडो की संख्या बढ़कर 44 हो गई है इसकी सूचना छंगानाला भादी बीट पेट्रोलिंग टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई है ।इन शिशुओं व गैंडा की निगरानी कैमरा ट्रैप व हाथों से की की जा रही है। दुधवा पार्क प्रशासन गैडों की वृद्धि से बहुत ही उत्साहित है तथा नए आए दोनों मेहमानों पर बराबर नजर रखे हुए हैं।

Ad
To Top