काठगोदाम
बीती देर रात्रि काठगोदाम रेलवे स्टेशन यार्ड में शंटिंग के दौरान उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए इससे रेल विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची लालकुआं से स्वचालित दुर्घटना सहायता ट्रेन ने 5 घंटे की अथक मेहनत के बाद दोनों कोच को उठाया रेलवे यार्ड में हुई इस घटना से रेलवे स्टेशन पर ही सभी ट्रेनें सामान्य रूप से प्रचलन में रही जिससे रेलवे ने राहत की सांस ली।
मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को रात्रि 2:50 पर उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के खाली कोचों को लाइन नंबर 1 से लाइन नंबर 7 को इंजन के द्वारा प्लेसमेंट किया जा रहा था इस बीच अचानक रेल पटरी से एक एसएलआर एवं एक जनरल कोच उतर गए ।
घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं से स्वचालित दुर्घटना सहायता ट्रेन को तुरंत भेजा गया तथा इज्जतनगर मंडल से सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर , सीनियर डिविजनल इंजीनियर कैरिज बैगन तथा सीनियर डिविजनल इंजीनियर प्रथम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी देखरेख में पटरी से उतरे दोनों कोचों जिसमें जनरल कोच को सुबह 5:00 बजे तथा एसएलआर को सुबह 6:55 मिनट पर उठाकर यार्ड में यातायात प्रारंभ कराया। जिसके बाद 05331 काठगोदाम मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन अपने नियमित समय पर मुरादाबाद को रवाना की गई तथा 05036 उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी अपने नियत समय पर एक कोच कम करके काठगोदाम से दिल्ली को भेजा गया।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं तथा कहा कि घटना में दोषी लोगों के ऊपर अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
प्रतीकात्मक फोटो




