तीन किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही
चंपावत
एसओजी व थाना पाटी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत गर्सलेख से 200 मीटर आगे देवीधूरा की तरफ से संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 3 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता पाई है पुलिस ने शक के आधार पर जब हर सिंह पुत्र स्व0 प्रताप सिंह,उम्र 50 वर्ष, निवासी- ग्राम बैरख, थाना पाटी, जनपद चम्पावत की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3 किलो चरस बरामद हुई पुलिस ने हर सिंह के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया ।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह यह चरस स्वयं अपने घर में ही तैयार कर खटीमा, पीलीभीत उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहा था लेकिन उससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया ।




