नैनीताल
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा है कि शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार अब बाहरी राज्यों से आने वाले लोगो के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीयन करना होगा। इसी तरह प्रवासियों को भी राज्य में आने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिर्वाय होगा। उन्होने बताया कि जनपद नैनीताल एवं उत्तराखण्ड में आने वालो पर्यटकों, श्रद्धालुओं एवं अन्य लोगो को स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। इसी के साथ पिछले 72 घटों में कराई आरटीपीसीआर टेस्ट रिर्पोट लाना भी अनिवार्य है। उन्होने कहा कि बिना पंजीयन एवं बिना कोरोना रिर्पोट के जनपद में प्रवेश सम्भव नही होगा। उन्होने कहा कि आॅन लाईन पंजीकरण के लिए पोर्टल आवेदन करना आवश्यक है। http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर आवेदन करना है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में अब लोग अपने घर की ओर मुख करने लगे हैं, जिसको देखते हुए सरकार ने अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारंभ कर दी है।




