उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: मैलानी से गोरखपुर जाने वाले यात्री हो जाओ तैयार, रेल प्रशासन 6 जनवरी से कर रहा है रेल सेवा का संचालन, देखे समय सारणी ।।

मैलानी
रेल अमान परिवर्तन के बाद पहली बार गोरखपुर मैलानी वाया लखनऊ जंक्शन होते हुए प्रतिदिन 6 जनवरी से एक विशेष ट्रेन का संचालन पूर्व उत्तर रेलवे कर रहा है जिससे मैलानी,लखीमपुर,गोला,सिधौली,सीतापुर, हरगांव, के लोगों को इस ट्रेन संचालन से काफी फायदा होगा।
जानकारी के अनुसार 0 5009 गोरखपुर मैलानी बाया लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस मैलानी से शाम 5:30 पर छूटेगी जो गोला 6:02 लखीमपुर 6:46 हरगांव 7:10 सीतापुर 7:42 सिंधौली 8:22 लखनऊ सिटी 9:26 ऐशबाग 9:38 तथा लखनऊ जंक्शन 9:55 पर पहुंचेगी जिसके बाद यह ट्रेन बाराबंकी 11:51 गोंडा रात्रि में 1:10 बलरामपुर रात्रि में 1:56 तथा सिद्धार्थनगर सुबह 4:15 पर चलकर सुबह 6:45 पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सोशल मीडिया में टॉप पर रहे धामी, देश भर में ट्रेंड पर रहा युवा संकल्प दिवस।।


वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से: ट्रेन संख्या 05010 रात्रि में 10:20 पर चलकर रात्रि 12:10 पर सिद्धार्थनगर 2:40 पर बलरामपुर, 3:35 पर गोंडा सुबह 5:15 पर बाराबंकी 7:25 पर लखनऊ जंक्शन तथा 7:49 पर लखनऊ सिटी पहुंचेगी जहां से वह ट्रेन चलकर के 9:04 पर सिधौली सुबह 9:20 पर सीतापुर 10:10 पर हरगांव 10:40 पर लखीमपुर खीरी तथा 11:25 पर गोला गोकरननाथ से चलकर 12:15 पर मैलानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी ।

Ad
To Top