उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण का कार्यक्रम, जाने मिनट टू मिनट मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ।।

चमोली
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री 9 नवम्बर को दोपहर 12ः55 बजे हैलीकाॅप्टर से भराड़ीसैंण हैलीपैड पहुंचेंगे। अपराहन 1ः20 बजे भराड़ीसैण मन्दिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे। अपराहन 1ः55 बजे विधानसभा भराडीसैण पहुंचेंगे। अपराहन 3ः15 बजे विधानसभा परिसर से मुख्यमंत्री आवास भराडीसैण के लिए रवाना होंगे।  अगले दिन 10 नवम्बर प्रातः 7ः10 बजे सारकोट के लिए पैदल रवाना होंगे। 10ः10बजे कोदियाबगड़ दूधातोली पहुचकर 21 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वीर चन्द्र सिंह गढवाली  की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 10ः50 बजे वहां से विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण के लिए रवाना होंगे । अपराहन 1ः35 बजे विधानसभा भराड़ीसैंण में 21 वंे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। अपराहन 2ः10 पर मुख्यमंत्री आवास के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराहन 3 बजे कार से भराड़ीसैंण हैलीपैड के लिए रवाना होंगे। अपराहन 3ः15 बजे हैलीकाॅप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Ad Ad
To Top