नई दिल्ली
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से कुमाउं मण्डल में एम्स की शाखा की स्थापना के साथ ही कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने का अनुरोध किया। इसके अलावा श्री रावत ने उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थिति से उन्हें पूरी तरह से अवगत कराया और उत्तराखंड में कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे हैं कार्यों की उन्हें जानकारी दी इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा मिल रही सहायता की सराहना करते हुए केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया मुलाकात में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।