उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-: महिला ने अपनी मां को मारा चाकू, तीन पुलिसकर्मियों सहित 5 को काटा,पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

महिला ने मां को चाकू घोपा, तीन पुलिस कर्मी समेत पांच को काटा

काशीपुर

काशीपुर में पुराने घरेलू विवाद में महिला ने मां को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। महिला ने घर में काफी देर तक उत्पात मचाया। टीवी समेत तमाम सामान तोड़ डाला। सूचना मिलने पर जब पुलिस आरोपी महिला को पकड़ने पहुंची तो वह पुलिस से भी उलझ गई और तीन पुलिस कर्मियों को काट लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठड,यहां होगी बरसात।।

दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के सैनिक कालोनी में ललिता बघेल नाम की महिला बीते कुछ समय से मायके में रह रही है। आइटीआइ थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी के मुताबिक महिला अपने पति से अलग मायके में रह रही है। उसका भाइयों से संपत्ति को लेकर विवाद है। दोनों पक्षों की ओर से क्रास एफआइआर बीते दिनों दर्ज की गई थी, जिसमें चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। देर रात लगभग तीन बजे 112 पर सूचना आई कि एक महिला ने अपनी मां को चाकू मार दिया है और टीवी समेत काफी सामान तोड़ डाला है। यही नहीं महिला ने घर में आग भी लगा दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की मां को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मियों से ही उलझ गई। किसी तरह उसे थाने लाया गया। इस दौरान उसने एसआइ राकेश कठायत, चालक प्रदीप और एसआइ नीलम के साथ खूब विवाद किया। महिला ने तीनों पुलिस कर्मी व दो होमगार्ड प्रदीप व मोहम्मद हसन को काट लिया। किसी तरह महिला पुलिस ने उस पर काबू पाया। आरोपी महिला के खिलाफ मां पर चाकुओं से हमला करने व पुलिस से अभद्रता करने का केस दर्ज किया गया है। आरोपी महिला का मेडिकल करवाकर पुलिस ने उसे न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया।

Ad Ad
To Top