उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: महाराष्ट्र में 5 मंजिल बिल्डिंग धराशाई , करीब 50 लोगों के फंसे होने की खबर

रायगढ़

10 साल पूर्व बनी इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई इस घटना में 47 लोग के फंसे होने की संभावना बताई जा रही है मुंबई से एनडीआरएफ की 2 टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है घटना पर स्थानीय स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य चलाए जा रहे हैं
बताया जाता है कि रायगढ़ जिले के महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की इस पांच मंजिला इमारत गिरने से तकरीबन 47 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई है. हालांकि ये इमारत पुरानी नहीं थी. तालाब किनारे बनी ये इमारत महज दस साल पुरानी थी. लेकिन समझ नहीं आ रहा कि ये इमारत क्यों गिर गई?

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय खेल शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा ।।

बताया जाता है किये तालाब के पास की इमारत थी. डिजाइनिंग में दिक्कत थी या मकान बनाने में खराब मैटेरियल, ये सभी जांच का विषय है. फिलहाल लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल ) 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण ll

जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने इस घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इमारत में ऊपर के तीन फ्लोर गिर गए हैं. माना जा रहा है कि इस इमारत में 50-60 लोग फंसे हो सकते हैं. हालांकि पुख्ता जानकारी बाद में ही मिल पाएगी.

ये घटना काजलपुरा इलाके की बताई गई है. फिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) काठगोदाम, लालकुआं, हल्द्वानी रामनगर रेलवे स्टेशन में मिल रही है यह सुविधा।।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की इस पांच मंजिला इमारत गिरने से तकरीबन 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई है. हालांकि माना जा रहा है कि इसमें दबे लोगों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. फिलहाल मौके पर पर्याप्त टीम पहुंची हुई है. लाइट आदि के भी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं.

Ad
To Top