उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: भारी बारिश से यह मार्ग हुआ बंद, मार्ग खोलने के किए जा रहे हैं प्रयास

भारी बारिश के कारण चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद

टनकपुर

भारी बारिश के कारण बुधवार तड़के चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 में बेलखेत के निकट स्वाला एवं कठोल में भूस्खलन के बाद राजमार्ग में मलबा गिरने से मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है।
जिला पुलिस जनसम्पर्क अधिकारी ललित सिंह बिष्ट ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि लगातार बारिश होने और सड़क पर मलबा गिरने से बुधवार पूर्वाह्न से जगह-जगह रास्ते बाधित हैं तथा मार्ग को खोलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों को टनकपुर में ककराली गेट पर तथा चंपावत से टनकपुर जाने वाले वाहनों को कोतवाली चम्पावत बैरियर पर रोका गया है।
वहीं आवश्यकीय सेवा वाहनों को रीठासाहिब-सुखीडांस मार्ग से रवाना किया जा रहा है।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, टनकपुर से घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग में आलवेदर रोड का निर्माण कार्य जारी है और भारी बारिश होने के कारण सड़क में जगह-जगह मलबा आने की सम्भावना बनी हुई है।
पुलिस ने आम लोगों को बारिश रुकने तक घरों में रहने और अति आवश्यक कार्य होने पर ही राजमार्ग का प्रयोग करने की सलाह भी दी है।

Ad
To Top