उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: भारत बंद में किसानों के साथ दूल्हे ने भी दिया धरना,फिर दुल्हन को लेने हुआ रवाना, घराती,बराती ने ली राहत की सांस ।।

जब रोड जाम में फंसी बारात का दूल्हा स्वयं आकर धरने पर बैठ गया


पलिया कलां लखीमपुर खीरी। (विश्वकांत त्रिपाठी)

जनपद के कुकरा टाउन से पलिया आ रही एक बारात जब कमल सिनेमा चौराहे पर तीन कानून के देश व्यापी विरोध मे किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने के कारण काफी देर तक आगे नहीं जा सकी और बारात का समय भी निकलने लगा, तो सजा – धजा सेहरा बांधे दूल्हा स्वयं आकर धरने पर किसानों के बैठ गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) चौदह साल का बनवास हुआ समाप्त. इन कर्मियों के लिए आया दुग्ध संघ में रामराज्य।।

उल्लेखनीय है कि किसानों द्वारा भारत -बंद के आह्वान के चलते स्थानीय सिनेमा चौराहे पर भी बड़ी संख्या में किसानों ने मंगलवार को की घंटों धरना प्रदर्शन किया।

इससे यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया ,जिसके कारण कुकरा से पलिया आ रही एक बारात के सभी वाहन आगे नहीं जा सके और जाम में काफी देर फंसे रहे । इस पर सेहरा बांधे सजा -धजा झुंझलाया दूल्हा मों शहीम अपने वाहन से उतर कर धरना दे रहे किसानों के बीच आकर बैठ गया और कहने लगा कि हम भी किसानों के साथ धरना देंगे ।इसको देखकर सभी किसान अचंभित हो सकते में आ गये । कुछ नवयुवक दूल्हे को देखते ही ठहाका मारकर हंसने लगे,और माहौल मजाकिया होगया, इससे कुछ क्षण के लिए वहां हसीं मजाक का माहौल बन गया।कुछ देर दूल्हे के धरने पर बैठे रहने के उपरांत दिन की बारात का समय निकलता देख किसानों ने दूल्हा मों शहीम सहित समस्त बारात के वाहनों को रास्ता दे आगे जाने दिया। तब जाकर बारातियों व जनातियों ने चैन की सांस ली और बरात गंतव्य को रवाना हुई।

Ad Ad
To Top