उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:ब्रिज एंड रूफ कम्पनी ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को वापस किए दो करोड़ रुपए ।।

देहरादून
राज्य सरकार की सख्ती के बाद आज ब्रिज एंड रूफ कम्पनी द्वारा उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को शेष 2 करोड़ रूपए की राशि भी वापस कर दी गयी है। इससे पहले दिसम्बर माह में कम्पनी द्वारा 20 करोङ की राशि में से 18 करोड़ रूपए वापिस किये गये थे। कम्पनी द्वारा बताया गया कि 2 करोड़ रूपए का डीपीआर और अन्य प्रशासनिक व्यय हो गया है। इस पर बोर्ड ने कम्पनी को शेष 2 करोड़ रूपए लौटाने को कहा  क्योंकि इसकी सरकार से कोई वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गयी थी। अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई। सरकार के सख्त रुख पर कम्पनी द्वारा शेष रह गये 2 करोड़ रूपये भी लौटा दिये गये हैं। इस प्रकार बोर्ड को कम्पनी से पूरे 20 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हो गयी है।  

Ad
To Top
-->