अन्य

बड़ी खबर–: बाजपुर के ऋजुल का UPSC में हुआ फाइनल सलेक्शन,SDO खटीमा के सुपुत्र है ऋजुल।

हल्द्वानी
तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा बाबूलाल के सुपुत्र ने यूपीएससी में 702 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सेंट मैरी स्कूल बाजपुर के मेघावी छात्र रहे ऋजुल ने यहांं से इंटर करने के बाद B tech MNIT जयपुर से किया है जिसके बाद उन्होंने विजयराम दिल्ली से कोचिंग करने के बाद यह मुकाम हासिल किया।ऋजुल का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य और कड़ी मेहनत कर आईपीएस कैडर हासिल करने का है।
एसडीओ बाबूलाल के ज्येष्ठ पुत्र ऋजुल वर्ष 2018 की परीक्षा में सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।आज बाजपुर स्थित उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इस दौरान फोन पर बात करते हुए एसडीओ बाबूलाल ने बताया कि वह हमेशा से ही कुशाग्र बुद्धि के रहे तथा उन्होंने अपना लक्ष्य लेकर तैयारी की जिसका परिणाम आज यूपीएससी में फाइनल सलेक्शन के रूप में हुआ है।

Ad
To Top