उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: बांग्लादेश को भाने लगे हैं पंतनगर के छोटा हाथी, पूर्वोत्तर रेलवे भेज रहा है बांग्लादेश को एनएमजी रेक मिल रहा है अच्छा राजस्व।।

हल्दी (उधम सिंह नगर)
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के पंतनगर के टाटा प्लांट में बन रहे टाटा ऐस ( छोटा हाथी )अब बांग्लादेश को पूरी तरह से भाने लगे हैं तथा हर माह पंतनगर स्थित प्लांट से बांग्लादेश को छोटा हाथी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के माध्यम से भेजे जा रहे हैं ।
भारत सरकार के विजन 2024 तक माल लदान को दुगना करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के निर्देशन में मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम द्वारा निरंतर प्रयास रही है जिसके फलस्वरूप 18 दिसंबर, 2020 को मंडल के हल्दीरोड रेलवे स्टेशन से एक एन.एम.जी. रेक में 125 टाटा ऐस (छोटा हाथी) का लदान कर बेनापोल, बांग्लादेश के लिए भेजा गया। इसके अलावा बहेड़ी रेलवे स्टेशन से चीनी का लदान कर एक रेक दनकुनी (पश्चिम बंगाल), बीसलपुर रेलवे स्टेशन से एक रेक चावल का लदान कर लखनऊ तथा उक्त लदानों से इज्जतनगर मंडल को रु. 47,00,225 का राजस्व प्राप्त हुआ।

Ad
To Top
-->