अन्य

बड़ी खबर-बम बम भोले के जयकारे के साथ खुले केदारबाबा के कपाट-चारधाम यात्रा में लगा रहेगा विराम-होगी सिर्फ पूजा,(देखें वीडियो)

रुद्रप्रयाग

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज (बुधवार)को सादे धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोल दिए गए इस दौरान कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखकर रावल (मुख्य पुजारी) ने भगवान केदार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर पूजा अर्चना की जिसके बाद विधि-विधान के साथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए ।
. सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार मंदिर के कपाट खोलते समय कुल 16 लोग ने ही पूजा अर्चना में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाग लिया।

अमूमन हर वर्ष केदार बाबा के कपाट खुलते समय मेले जैसा महोत्सव हुआ करता था लेकिन इस वैश्विक महामारी ने हर पूजा अर्चना को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया इसके बाद भी मंदिर को खूबसूरत रूप से सजाया इस बार 10 क्विंटल गेंदे के फूलों ने बाबा केदार के मंदिर के स्वरूप को और निखार दिया है।


जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए सभी को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये है।जिला अधिकारी​ के अनुसार चार धामों में अभी सरकारी एडवाइजरी के तहत यात्रा पर रोक है वैश्विक महामारी के कारण रोक है अभी केवल कपाट खोले गये हैं ताकि (रावल मुख्य पुजारी) अपने स्तर पर नित्य पूजायें संपन्न करा सके।बाबा केदार की अब यहां 6 माह तक निरंतर पूजा-अर्चना होती रहेगी।

Ad
To Top