उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आप इन स्टेशनों से पकड़ सकते हैं निम्न रेलगाड़ियां,

गोरखपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्री जनता की सुविधा हेतु 04092/04091 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली, द्विसाप्ताहिक, 04030/04029 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली द्विसाप्ताहिक, 04624/04623 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ियों के अतिरिक्त 84412/84411 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2020 के मध्य किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

04092 नई दिल्ली-जयनगर द्विसाप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को नई दिल्ली से 09.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 12.33 बजे, बरेली से 14.12 बजे, लखनऊ से 18.30 बजे, गोण्डा से 20.45 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोरखपुर से 23.30 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 03.22 बजे, रक्सौल से 04.47 बजे, सीतामढ़ी से 06.25 बजे, दरभंगा से 08.25 बजे तथा मधुबनी से 09.37 बजे छूटकर जयनगर 11.15 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 04091 जयनगर-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को जयनगर से 15.30 बजे प्रस्थान कर मधुबनी से 16.07 बजे, दरभंगा से 17.25 बजे, सीतामढ़ी से 19.00 बजे, रक्सौल से 21.00 बजे, नरकटियागंज से 22.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 04.15 बजे, बस्ती से 05.20 बजे, गोण्डा से 06.45 बजे, लखनऊ से 09.00 बजे, बरेली से 13.42 बजे तथा मुरादाबाद से 15.40 बजे छूटकर नई दिल्ली 19.30 बजे पहुॅचेगी। इस विषेष गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दिल्ली से 13.45 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.27 बजे, मुरादाबाद से 16.25 बजे, बरेली से 17.55 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 21.45 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 02.50 बजे, बजे, सीवान से 04.27 बजे, छपरा से 05.45 बजे, तथा हाजीपुर से 06.52 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 08.00 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 04029 मुजफ्फरपुर-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 17.15 बजे, छपरा से 18.25 बजे, सीवान से 19.15 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 01.55 बजे, बरेली से 05.45 बजे तथा मुरादाबाद से 07.10 बजे, तथा गाजियाबाद से 09.32 छूटकर दिल्ली 10.30 बजे पहुॅचेगी। इस विषेष गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
04624 अमृतसर-सहरसा द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अमृतसर से 05.45 बजे प्रस्थान कर जालन्धर सिटी से 07.00 बजे, लुधियाना सिटी से 08.05 बजे, अम्बाला कैंट से 09.35 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, मुरादाबाद से 13.55 बजे, बरेली से 15.20 बजे, लखनऊ से 18.52 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, बजे, छपरा से 03.27 बजे, हाजीपुर से 04.30 बजे, मुजफ्फरपुर 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.30 बजे, बरौनी से 07.40 बजे
छूटकर सहरसा 10.30 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 04623 सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर बरौनी से 17.00 बजे, समस्तीपुर से 18.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.00 बजे, हाजीपुर से 19.55 बजे, छपरा से 21.20 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, लखनऊ से 06.10 बजे, बरेली से 09.35 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे, सहारनपुर से 14.15 बजे, अम्बाला कैंट से 15.45 बजे, लुधियाना से 17.40 बजे तथा जलन्धर सिटी से 18.32 बजे छूटकर अमृतसर 19.45 बजे पहुॅचेगी। इस विषेष गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
84412 दिल्ली-सहरसा द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को दिल्ली से 23.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.47 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 02.03 बजे, बरेली से 03.23 बजे, सीतापुर से 06.35 बजे, गोरखपुर से 11.35 बजे, छपरा से 14.35 बजे, हाजीपुर से 15.42 बजे, बरौनी से 17.30 बजे तथा खगड़िया से 18.32 बजे छूटकर सहरसा 19.45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 84411 सहरसा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 29नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं सोमवार को सहरसा से 22.15 बजे प्रस्थान खगड़िया से 23.17 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.25 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, छपरा से 03.25 बजे, गोरखपुर से 06.25 बजे, सीतापुर से 11.25 बजे, बरेली से 14.30 बजे, मुरादाबाद से 16.10 बजे, तथा गाजियाबाद से 18.20 बजे छूटकर दिल्ली 19.20 बजे पहुॅचेगी। इस सुविधा विषेष गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

To Top