उत्तरकाशी

बड़ी खबर–:फिश आउटलेट वैन हां यहां हुआ शुभारंभ,लोकल मछली एवं उससे बने लजीज व्यंजन का लोग ले सकेंगे स्वाद ।।

Ad

उत्तरकाशी

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य पालक फिश आउटलेट वैन जनपद में दौड़ेगी इससे स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के साधन सुलभ होंगे आज मतस्य विभाग द्वारा दो प्रवासियों एवं दो स्थानीय व्यक्ति को फिश आउटलेट वैन के जरिए रोजगार से जोड़ा गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आउटलेट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,आज भी नहीं हो पाया फैसला,कल भी सुनवाई जारी।।

ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक विशेश्वर प्रसाद कहते हैं मतस्य पालक किसान जहाँ अपने गांव में मछली उत्पादन कर रहें है वहीं आउटलेट वैन के माध्यम से मछ्ली से विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन बनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करेंगे। मत्स्य विभाग द्वारा वर्तमान तक 32 प्रवासियों एवं स्थानीय को रोजगार से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद (उधमसिंह नगर) हल्द्वानी में तैनात सेना के जवान का शव नदी में मिला, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

फिश आउटलेट संचालक एवं मतस्य पालक बृजपाल रजवार निवासी गेंवला द्वारा बताया गया कि फिश आउटलेट वेन बस अड्डा,जोशियाड़ा,लदाड़ी आदि स्थानों पर चलती फिरती रहेगी। ताकि लोग ट्राउट मछली के साथ ही लोकल मछली एवं उससे बने लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे।

To Top