डीएफओ ने किया गौला रेंज के इमली घाट खनिज निकासी गेट का औचक निरीक्षण
प्रातः छह बजे डॉली रेंज की टीम के साथ कि औचक छापेमारी
लालकुआं।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी् संदीप कुमार ने गौला नदी की इमली घाट खनिज निकासी गेट में औचक छापेमारी कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुबह तड़के अचानक अपने सामने प्रभागीय वनाधिकारी के पहुंचने से गेट पर तैनात कर्मचारियों में खलबली मच गई इस दौरान उन्होंने वन विभाग व वन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गौला नदी के इमलीघाट गेट पर भोर सवेरे अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी प्रातः छह बजे इमलीघाट गेट पर पहुंचे गए। इस दौरान उन्होंने गेट की व्यवस्थाओं के साथ गौला नदी के भीतर जाकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही वन निगम एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ड्यूटी करें। उन्होंने कहा वन क्षेत्र व गौला नदी में अवैध गतिविधियां किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तराई पूर्वी वन विभाग में तैनाती के बाद डीएफओ संदीप कुमार पहली बार गौला नदी में निरीक्षण को पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि औचक छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। जो भी व्यक्ति या वन कर्मी अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी के दौरान उनके साथ डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी और तमाम कर्मचारी उपस्थित थे। इधर डीएफओ द्वारा की गई औचक छापेमारी से वन कर्मचारियों के साथ ही अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगो मे हड़कंप मचा रहा।




