उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:पेंशन लेने वाले नागरिकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate जमा करने में मिली इस माह तक छूट,पढ़ें खबर विस्तार से ।।

नई दिल्‍ली.
कोविड 19 महामारी के चलते वरिष्‍ठ नागरिकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए ईपीएफओ (EPFO) ने पेंशनधारकों को राहत दी है. ईपीएफओ ने ईपीएस (EPS) 1995 के तहत पेंशन लेने वाले नागरिकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराने की अवधि तीन महीने बढ़ा दी है. ऐसे में पेंशनधारक (Pensioners) अब 28 फरवरी 2021 तक प्रमाण पत्र जमा करा सकेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट (देहरादून) इस दिन से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ।।

ईपीएफओ से जुड़े 35 लाख पेंशनधारक हैं. अभी तक कोई भी पेंशनधारक सिर्फ 30 नवंबर तक ही जेपीपी (Jeevan Pramaan Patra) जमा करा सकता है जो जारी होने के एक साल तक मान्‍य होता है. लेकिन ईपीएफओ की तरफ से उठाए गए इस कदम से इन सभी पेंशनधारकों को लाभ होगा. ये सभी पेंशनधारक अपने जीवन प्रमाण पत्र कई तरीकों से जमा करा सकते हैं. इसके लिए पेंशनधारक देशभर में 3.65 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), पेंशन डिस्‍बर्सिंग बैंकों की ब्रांच, 1.36 लाख पोस्‍ट ऑफिस, पोस्‍टल नेटवर्क के 1.90 लाख पोस्‍टमेन और ग्रामीण डाक सेवकों का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई ₹ 210 करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृतियां

पेंशनधारक आसपास की सीएससी के लिए इस लिंक (https://locator.csccloud.in/) का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक (http://ccc.cept.gov.in/covid/request.aspx) के माध्‍यम से अपने घर के आसपास स्थित पोस्‍ट ऑफिस में जेपीपी जमा कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.ईपीएफओ की ओर से समय बढ़ाने के साथ ही कहा गया है कि नवंबर 2020 तक जेपीपी जमा न कर पाने वाले इन 35 लाख पेंशनधारकों की पेंशन नहीं रोकी जाएगी.

Ad Ad
To Top