देहरादून
राज्य सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सविन बंसल को उनके विशेष अनुभव को देखते हुए कोरोना संक्रमण से संबंधित एक बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसके तहत वह राज्य में सभी कोरोना से संबंधित गतिविधियों को देखेंगे।

राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप के प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं नए मानव संसाधन के प्रशिक्षण व पूर्व से कार्यरत मानव संसाधन के पूर्व प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिए सविन बंसल को अपर सचिव उत्तराखंड शासन का स्टेट लेवल नोडल ऑफिसर ऑफ कोविड- रिलेटेड ट्रेनिंग का दायित्व दिया गया है।
श्री बंसल प्रदेश में कोविड- 19 से संबंधित समस्त प्रशिक्षण ओं के संचालन एवं समीक्षा से संबंधित सभी कार्य देखेंगे ।

