अल्मोड़ा

बड़ी खबर–:पुलिस ने 450 पेटी शराब गबन मामले में फरार ट्रक चालक को किया हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार, भेजा जेल, इतनी रकम बरामद ।।

अल्मोड़ा पुलिस ने 450 पेटी शराब गबन मामले में फरार ट्रक चालक को किया हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार

अल्मोड़ा

उत्तराखंड की अल्मोड़ा जिला पुलिस एवं विशेष अभियान दल(एसओजी) की एक संयुक्त टीम ने अंग्रेजी शराब की 450 पेटी गबन मामले के मुख्य आरोपी वाहन चालक को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत की अदालत में पेश किया।
फरार चल रहे आरोपी के कब्जे से तीन लाख 23 हजार रूपये नगद व बैंक खाते में जमा अड़सठ हजार रूपये सहित कुल तीन लाख 91 हजार रूपये बरामद किये गये हैं।
जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐंठानी ने आज यहां बताया कि संयुक्त टीम ने अंग्रेजी शराब की 450 पेटी गबन करने के मामले में फरार चल रहे ट्रक चालक विजय जोशी निवासी शेर विजयपुर गांव,चमोली को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की पूह तहसील में स्पिलौ कस्बा स्थित कुबेर गेस्ट हाउस से गत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि फरार चल रहे आरोपी के कब्जे से तीन लाख 23 हजार रूपये नगद व यूको बैंक खाते में जमा अड़सठ हजार रूपये सहित कुल तीन लाख 91 हजार रूपये भी बरामद किये गये हैं।
श्रीमती ऐंठानी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक गत 1 दिसम्बर को टिहरी गढ़वाल जिले में बाटलिंग प्लांट,डडुआ से ट्रक में 450 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर नैनीताल जिले के हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ और गन्तव्य स्थान न पहुंचकर ट्रक में लदे सम्पूर्ण माल को गायब कर ट्रक को लावारिस हालत में द्वाराहाट क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गया।
इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 407, 420 व 424 में मामला दर्ज किया और विवेचना के दौरान धारा 411/120 बी की बढ़ोतरी की गयी।
इस मामले में पुलिस पूर्व में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर 390 पेटी शराब बरामद कर चुकी है।

Ad
To Top
-->