टनकपुर
भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल राष्ट्र से अवैध रूप से प्रतिबन्धित तम्बाकू उत्पाद (खुकूरी सिगरेट) की तस्करी करने पर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि पुलिस ने इस कारोबार में लगा वाहन भी सीज किया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को थाना टनकपुर पुलिस ने मस्जिद तिराहा से स्कूटी UK-03-B- 2118 अभियुक्त तेज बहादूर उर्फ बाबू निवासी ब्रह्मदेव, नेपाल, उम्र 28 वर्ष को को गिरफ्तार किया जब पुलिस ने उसकी स्कूटी की तलाशी ली तो उसमें नेपाल राष्ट्र से प्रतिबन्धित तम्बाकू उत्पाद (खूकूरी ब्राण्ड सिगरेट) के 07 डण्डे (प्रत्येक डण्डे में 20 डब्बे होते है) अवैध रूप से प्रतिबन्धित मार्ग से तस्करी कर भारत में लाये जाने पर मय माल के गिरफ्तार किया । बाद में पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए मय बरामदा माल व वाहन सहित कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा यह तम्बाकू उत्पाद नेपाल राष्ट्र से सस्ते दामों में खरीदकर प्रतिबन्धित मार्ग/ जंगलो के रास्ते से तस्करी कर लाकर टनकपूर, बनबसा आदि क्षेत्रों में उंचे दामों में बेचा जाता है।




