उत्तराखण्ड

बड़ी खबर, पांच किलो से अधिक चरस बरामद, एक गिरफ्तार बाइक सीज ।।

5.710 किलोग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 मो0सा0 सीज
चंपावत
पाटी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 5 किलो से अधिक चरस बरामद की मिली जानकारी के अनुसार पार्टी पुलिस गश्त पर थी तभी एक सूचना पर किमाड़ीधार, धुनाघाट से मोटरसाइकिल संख्या UK03-A-1041 पल्सर में शंकर सिंह पुत्र रतन सिंह, निवासी ग्राम धामीसौन, कोतवाली चम्पावत, जनपद चम्पावत, उम्र 48 की मोटरसाइकिल की तलाशी मे उसके कब्जे से 5 किलो 710 ग्राम चरस बरामद हुई जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने इस घटना में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर युवक का चालान कर दिया ।
पुलिस की पूछताछ में शंकर ने बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस कुछ मात्रा मे अपने घर में ही तैयार की गई एवं कुछ मात्रा अपने गांव क्षेत्र से सस्ते दामो में खरीदकर खटीमा, पीलीभीत, बरेली आदि मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल)जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान की श्री कैंचीधाम से डीएम ने की शुरुआत।।

,

Ad Ad
To Top