उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:पहाड़ों में पलेंगी मछली इन युवाओं ने उठाया है बीड़ा।

चमोली
पहाड़ों में मछली व्यवसाय अपनाने के लिए युवाओं ने प्रयास तेज कर दिए हैं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लाक स्तरों पर साक्षात्कार लिए गए जिला मुख्यालय में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे एवं अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया की देखरेख में लाभार्थियों का चयन किया गया। विकास भवन में हुए साक्षात्कार में डेयरी के लिए 10 लाभार्थी चयनित हुए। मत्स्य पालन, पाॅलीहाउस एवं सब्जी उत्पादन के लिए भी चार-चार लाभार्थियों का चयन किया गया। ब्लाक स्तर पर उद्यान विभाग के तहत 27 लाभार्थियों को स्वरोजगार योजनाओं के लिए चयन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां अनुपस्थित रहने पर डीएम ने वेतन रोकने के दिए निर्देश।।

मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित है जिसमें सभी प्रकार के स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण दिया जा रहा है। इसके अलावा रेखीय विभागों की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत इच्छुक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए सब्सिडी युक्त ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं का हौसला बढाते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही।

Ad
To Top