अन्य

बड़ी खबर–:पत्नी की हत्या में पति शामिल, मामला प्रेम प्रसंग।न्यायालय में किए गए पेश

पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलासा

सोनू , काशीपुर

– काशीपुर पुलिस ने बीते 4 दिन पूर्व 24 मई की शाम को फिरोजपुर से सटे हेमपुर डिपो के जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले में महिला की शिनाख्त के बाद आज उसकी हत्या का खुलासा करते हुए उसकी हत्या में संलिप्त उसके पति बंटी और उसकी बड़ी बहन बबिता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। हत्या का खुलासा आज एएसपी कार्यालय काशीपुर में एएसपी राजेश भट्ट और सीओ मनोज ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।

– दरअसल काशीपुर के फिरोजपुर से सटे हेमपुर डिपो के जंगल में बीती 24 मई की शाम एक 19 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त कुसुम वाटिका निवासी सुनैना पत्नी बंटी के रूप में हुई। जिसके बाद मृतका की कोरोना रिपोर्ट के लिए सैम्पलिंग की गई। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर बीते रोज उसके शव का पोस्टमार्टम किया। जिसमें सुनैना की मौत गला घोंटने के कारण होना पाई गई। उसकी श्वांस नली दबी हुई थी। चेहरे पर नाखूनों के निशान थे। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के मुताबिक पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटना वाले दिन फिरोजपुर गांव के एक लड़के ने बंटी और मृतका सुनैना को सरकारी नल पर पानी पीते देखा था। वहां से पुलिस को हत्या के खुलासे को लेकर अहम सुराग हाथ लगे। दूसरी तरफ हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस की चार टीमें गठित की गईं, जिनमें से पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी रही। पुलिस की इस टीम को सीसीटीवी फुटेज से काफी अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस टीमों को मिले अहम सुराग के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति और बड़ी बहन बबिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के मुताबिक मृतका के पति बंटी ने उसकी हत्या की तथा उसकी बड़ी बहन बबिता ने हत्या की योजना बनाने और साक्ष्य छुपाने में उसकी मदद की। क्योंकि बंटी और बबीता के बीच में प्रेम प्रसंग था। पूछताछ में सुनैना की बड़ी बहन विजयनगर निवासी बबीता ने बताया कि वह और बंटी का पिता रामनगर रोड स्थित एक आवास पर नौकरी करते हैं। बंटी अक्सर अपने पिता को खाना देने वहां आता था। वहीें बंटी से उसकी पहचान हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। मेलजोल बढ़ने पर सात माह पूर्व उसने अपनी बहन सुनैना की शादी बंटी से करा दी। 24 मई की सुबह सुनैना का पति गड्ढा कालोनी में कमरा देखने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया। शाम को उसका शव जंगल में मिला। पुलिस के मुताबिक हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की काफी मदद रही। पुलिस ने मृतका के पति बंटी और उसकी बड़ी बहन बबीता को गिरफ्तार कर न्यायालय​ के समक्ष पेश कर दिया।

Ad
To Top