पंतनगर
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक डॉ एसके सिंह का बनारस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानांतरण हो गया है आज उनके विदाई समारोह में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल के अलावा जनपद के कई प्रशासनिक अधिकारियों वह एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी ।
पंतनगर एयरपोर्ट में डॉक्टर सिंह का कार्यकाल पंतनगर एयरपोर्ट के इतिहास में बेहद सुनहरा रहा उन्होंने अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीन एयरपोर्ट के लिए विशेष प्रयास करते हुए नागर विमानन मंत्रालय की टीम को तीन चरणों में सर्वे कराकर विशेष योगदान दिया इसके अलावा उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट में डीएमई इंस्टॉलेशन कराया तथा पंतनगर एयरपोर्ट को और आधुनिक रूप में लाते हुए उन्होंने सेटेलाइट संबंधित एमिटी उपकरणों को इंस्टॉलेशन कराया ।

पिछले कई सालों से पंतनगर एयरपोर्ट को लेकर चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच उन्होंने बड़ा प्रयास करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन के साथ सिविल एविएशन सचिव को लेकर नये बनने वाले ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की भूमि चयन में बड़ी भागीदारी निभाई। इसके अलावा उन्होंने पिथौरागढ़ का नैनी सैनी एयरपोर्ट के लाइसेंस के अलावा उसके संचालन भी अहम भूमिका निभाई।
उत्तराखंड में वीवीआईपी मूवमेंट होने के साथ-साथ नागर विमानन कि अधिक जिम्मेदारी बन जाती है जिसको लेकर के डॉक्टर एस के सिंह ने विशेष रुप से नेपाल के प्रधानमंत्री फिनलैंड के राष्ट्रपति के अलावा थाईलैंड की महारानी तथा श्रीलंका के राष्ट्रपति के पंतनगर आगमन पर उनके स्वागत में विशेष प्रबंध किया था । श्री सिंह ने पंतनगर एयरपोर्ट टर्मिनल को अत्याधुनिक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए तथा नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी में अपनी 1 माह की सैलरी प्रधानमंत्री फंड में दान कर दी ।




