नॉन बैंकिंग फाइनेन्स कम्पनी से सम्बन्धित अभियोंगो की विवेचनाओं में तेजी लाये जाने हेतु 04 जनपदों के पुलिस अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक, दिये गये आवश्यक दिशानिर्देश
चंपावत
पुलिस महानिरीक्षक, कुमायू परिक्षेत्र अजय रौतेला ने पिथौरागढ़ बागेश्वर, अल्मोड़ा एवं चम्पावत में नॉन बैंकिग फाइनेन्स कम्पनी से सम्बन्धित मामलो की विवेचनाओं में तेजी लाने के आज यहां निर्देश दिए तथा तथा इन मामलों में फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जिसमें दोनो टीमों का पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह, को नियुक्त किया गया है।
आज इन चार जनपदों के मामलों की बैठक पर चर्चा हुई तथा उनके निस्तारण के निर्देश दिए गौरतलब है कि इन जनपदों मे नॉन बैंकिग फाइनेन्स से सम्बन्धित 21 अभियोंग पंजीकृत है जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 4 जनपद पिथौरागढ़ में 6 जनपद बागेश्वर में 8 एवं जनपद चम्पावत में 3 अभियोग पंजीकृत है।
गोष्ठी के माध्यम से चारों जनपदों में नॉन बैकिंग फाइनेन्स से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोंगो के विवेचको के साथ विस्तृत समीक्षा की गयी । सभी विवेचको को नॉन बैकिंग फाइनेन्स से सम्बन्धित अभियोंगो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध ठोस साक्ष्य एकत्र कर अभियोगों में वांछित अभियुक्तों को प्रकाश में लाकर गिरफ्तार करने के निर्देश श्री रौतेला ने दिए ।
बैठक में निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल जनपद अल्मोड़ा, उ0नि0 चन्द्र सिंह जनपद अल्मोड़ा, उ0नि0 पंकज जोशी, उ0नि0 कृष्ण गिरि, उ0नि0 कैलाश सिंह, म0उ0नि0 खष्टी बिष्ट जनपद बागेश्वर, उ0नि0 हीरा सिंह जनपद पिथौरागढ़, उ0नि0 सुशील जोशी जनपद पिथौरागढ़, उ0नि0 दिवान सिंह जलाल जनपद चम्पावत कोतवाली चम्पावत, उ0नि0मनीष खत्री थानाध्यक्ष लोहाघाट जनपद चम्पावत तथा उ0नि0 उमराव सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक चम्पावत आदि मौजूद थे।
क्या होती है नॉन बैंकिंग फाननेन्स कम्पनी- नॉन बैंकिंग फाननेन्स कम्पनी किसी जमा योजना में लोगों का पैसा जमा करने का काम करती है और उन्हें कई तरह के ऋण प्रदान करती है | यह एक वित्तीय संस्था होती है, जो बैंक की तरह काम तो करती है लेकिन, यह किसी बैंक की तरह नहीं होती है | यह कम्पनी पहले किसी योजना के तहत जमाकर्ता से पैसे जमा करवाती है, इसके बाद जमाकर्ता को ऋण के रूप में मुनाफा का कुछ हिस्सा प्रदान करती है | इस तरह की कंपनी जमा राशि, बीमा (Insurance), उधार (Loan), शेयर (Share), स्टोक्स (Stocks) में निवेश करने का काम करती है। ऐसे ही कुछ कम्पनीयों द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों का पैसा गबन कर फरार हो जाते है।




