इस समाचार को पढ़ने से पहले उत्तराखंड पुलिस के इस अनुरोध का संज्ञान लें
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना ATM का नम्बर Password, OTP, CVV नम्बर शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। फेसबुक पर अन्जान व्यक्तियों से दोस्ती ना करें जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करे। ओएलएक्स पर आर्मी पर्सन बनकर हो रहे फ्रॉड से सावधान रहें। अज्ञात व्यक्ति की वीडियो कॉल से सावधान रहें। आपका सिम बंद होने से संबंधित आए हुए text मैसेज पर दिए हुए मोबाइल नंबर पर कॉल ना करें इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
साईबर अपराधो से बचने के लिए मात्र जानकरी ही बचाव है साईबर सैल जनपद-नैनीताल।
जनपद नैनीताल साईबर सैल सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है साईबर सैल जनपद नैनीताल 8171200003
हल्द्वानी-

साइबर ठगी के मामले में कालाढूंगी पुलिस को बड़ी सफलता ,एसएसपी ने किया साइबर ठगी की घटना का खुलासा ,पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को किया गिरफ्तार ,ठगों से 30 हजार रुपए नकद, 13 मोबाइल फोन, 57 सिम, दो चेक बुक, एक पासबुक, एटीएम सहित कई सामान बरामद ,पकड़े गए शातिर ठग अल्मोड़ा और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कानपुर के रहने वाले हैं ,3 लाख से अधिक की हुई थी ठगी, बाकी पैसा बैंक से कराया जाएगा रिकवर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने कालाढूंगी में साइबर ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि 14 फरवरी को घनानंद सगटा पुत्र तारा दत्त निवासी कोटाबाग कालाढूंगी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपने एटीएम से दस हजार निकाले जो नहीं निकले और उसके खाते से रकम कट गई जिस पर उसने बैंक के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन किया इसके कुछ दिन बाद अभियुक्त गणों द्वारा बैंक का कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर घनानंद को कॉल की गई और ओटीपी के माध्यम से उसके पंजाब नेशनल बैंक से अपने खाते में ₹329999 ट्रांसफर करवा लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले के खुलासे हेतु टीमों का गठन किया गया। जिसमें मुखबिर और सर्विलांस की मदद से गाजियाबाद एनसीआर दिल्ली में तलाश करते हुए गाजियाबाद से नवीन चंद्र सिंह रावत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सीमलधार ताडीखेत रानीखेत तथा गौरव मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी ग्राम बहादुरपुर जिला प्रतापगढ़ एवं जफर मंसूर पुत्र सैयाद्दीन मंसूर निवासी सराय बाजार कानपुर को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों के पास ₹30000 नगद 13 मोबाइल फोन 57 सिम दो चेक बुक एक पासबुक एटीएम सहित तमाम सामग्री बरामद हुई। पकड़े गए ठगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम स्पैम मेल के जरिए लोगों के डाटा प्राप्त करते हैं तथा फिर पीएनटी नंबरों से फोन करते हैं और ओटीपी के जरिए उनके पैसे हमारे द्वारा खोले गए ऑनलाइन खातों में पैसे मंगाए जाते हैं फिर इन पैसों को अपने खाते में डाल देते हैं और इसके बाद एटीएम से निकाल लेते हैं । निकालें गये पैसे से हम सिम लेने वालों का भुगतान किया जाता है हमारे द्वारा यह कार्य पिछले डेढ़ साल से किया जा रहा है ।
पूछताछ में आरोपियों ने कई व्यक्तियों के खातों से ठगी करने की बात कबूली जा रही है फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में पूछताछ में जुटी है तथा इनके अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त नवीन द्वारा बताया गया कि मेरे खाते में ठगी के डेढ़ लाख रुपए तथा अभियुक्त गौरव के खाते में ₹400000 ठगी के हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:- 1- नवीन चन्द्र सिंह रावत पुत्र महेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम सिमल धार पो0कनौली ब्लाक ताडीखेत जिला अल्मोडा उम्र 25 वर्ष हाल निवासी आर-72 खोडा कलोनी गाजियाबाद उ0प्र0 , 2- गौरव मिश्रा पुत्र उमा शंकर मिश्रा निवासी ग्राम बहादुर पुर थाना सांगीपुर जिला प्रपात गढ उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष , 3- जफर मंसूरी पुत्र सैय्यदीन मंसूरी निवासी रामराय कीसराय बाजार जाजमऊ कानपुर उम्र 24 वर्ष
गिरफ्तारी स्थल:- 1- अभियुक्त नवीन चन्द्र सिह 2-अभियुक्त गौरव मिश्रा को RC-72 खोडा कालोनी गाजियावाद उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया ।
3- अभियुक्त जफर मंसुरी को गाजीपुर सव्जी मण्डी से गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी:- 1- मोबाइल -13
2-सिम-57 अलग-अलग कम्पनी के
3- चैक बुक -02
4-पास बुक -01
5- ए टी एम कार्ड -08
6- वाई फाई डिवाइस -01
7- पैन कार्ड -01
8- आधार कार्ड -01
9- पहचान पत्र -01
10- रूपये -31500/-
गिरफ्तारी में शामिल टीम:-
1- श्री दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष कालाढ़ूंगी ,
2- उ0नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी ,
3- कानि0 736 ना0पु0 विनीतचौहान
4- कानि0 900 ना0पु0 गिरीश भट्ट -SOG
