अल्मोड़ा

बड़ी खबर–: (नैनीताल)बिहार में हुई बैंक डकैती करने वाले डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सौंपा बिहार पुलिस को ।।

नैनीताल

बिहार के वैशाली जनपद में हुई बैंक रोबरी में शामिल एक ही अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है पकड़ा गया आरोपी बैंक रोबरी करने के बाद उत्तराखंड में पहुंचा था जहां पर बिहार पुलिस बराबर उसकी तलाश में जुटी थी।

थाना बदुपुर जनपद वैशाली बिहार में दर्ज बैंक रोबरी में शामिल अभियुक्त की लोकेशन उत्तराखंड में मिलने के बाद एसपी वैशाली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी को टेलीफोन पर सूचना दी कि एवं मेल आईडी पर संपर्क कर बताया धारा 55 सी0आर0पी0सी0 के नोटिस से बिहार पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि थाना बिदुपुरा जनपद वैशाली में पंजीकृत अभियोग 56/21 धारा 395 भादवि बैक डैकती का वांछित मुल्जिम अभियुक्त विनोद कुमार सिंह उर्फ बाबु साहेब पुत्र अशोक कुमार सिंह, निवासी दुर्गानगर, पोस्ट-दिग्धी, थाना-सदर, हाजीपुर, जिला वैशाली की लोकेशन भीमताल क्षेत्र की ओर मिल रही है है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन कर मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 नैनीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम हे0 कानि0 दीपक अरोड़ा, कानि0 जितेन्द्र सिह, कानि0 भानू प्रताप, कानि0 गिरीश भटट् तथा एस0ओ0जी0 टीम के द्वारा वांछित अभियुक्त को भीमताल तिराहा से गिरफ्तार किया गया तथा बाद मे गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त विनोद कुमार सिंह को सकुशल विवेचक सुनील कुमार सिंह सदर अंचल अनुसंधानक बिहार के सुपुर्द किया गया जिनके द्वारा वांछित अभियुक्त विनोद कुमार सिंह की रिमाण्ड लेकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Ad Ad
To Top