उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने किया चार लोगों को गिरफ्तार।

काशीपुर

उधमसिंह नगर जिले में काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म करने के एक मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने यहां बताया कि यह मामला आईटीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली कालोनी का है।
गत शुक्रवार को पुलिस को चोरी की प्रारम्भिक सूचना मिली थी।मामले में पीड़ित पक्ष के घर में सामान बिखरा मिला लेकिन साक्ष्यों का संग्रह करने के बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रकरण प्रकाश में आया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457,380,327 तथा पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है

Ad
To Top