देहरादून
राज्य में आज 349 ने कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ यहां आंकड़ा बढ़कर के 61915 हो गया है इस तरह आज राज्य में दो लोगों की मौत इस संक्रमण के साथ हुई है जिससे राज्य में मौतों की संख्या 1011 हो गई है अभी तक 3634 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं जबकि आज 242 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं ताजा घटनाक्रम के अनुसार अब रिकवर परसेंट 91, 69 हो गया है।
इस तरह आज अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर में दो चमोली में 19 तथा चंपावत में 3 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है इसके अलावा सबसे अधिक राज्य की राजधानी देहरादून में 78 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया साथ ही हरिद्वार में 32 तथा 51 लोग नैनीताल में संक्रमित पाए गए वही पौड़ी गढ़वाल में 49 पिथौरागढ़ में 14 तथा रुद्रप्रयाग में 30 लोग एवं टिहरी गढ़वाल में 13 लोगों में संक्रमण पाया गया है साथ ही उधम सिंह नगर में 15 उत्तरकाशी में 24 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए इस तरह राज्य में आज 349 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।





