मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पांच दिन बाद अपने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए है.जंहा सीएम रावत ने अपने पास



स्वास्थय,वित्त,आबकारी,लोकनिर्माण सहित 20 विभाग रखे है.वही कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत को मदन कौशिक के विभाग दिए गए है जिसमे शहरी विकास के साथ ही संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी सौपी गयी है.वही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,अरविन्द पांडेय,हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य को पुराने विभाग ही आवंटित किये गए है.जबकि नए मंत्री बिशन सिंह चुफाल को पेयजल के आलावा तीन अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गयी है.वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सैनिक कल्याण,औद्योगिक विकास,खादी एवं ग्राम उद्योग और लघु ,सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी दी गयी है.
साथ ही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्य और डॉ धन सिंह रावत के पुराने विभाग यथावत रखने रखने के साथ एक एक विभाग एक्सचेंज किया गया है.जिसमे रेखा आर्य को दुग्ध विकास और धन सिंह रावत को आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी है। वही नए राज्य मंत्री यतीश्वरानंद भाषा,गन्ना विकास और चीनी उद्योग और पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी गयी है.
