उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:दिल्ली-मुजफ्फरपुर) सप्तक्रांति एक्सप्रेस,कांटावाला की सजगता से बड़ा हादसा टला, रेलवे महाप्रबंधक ने किया पुरस्कृत ।।

लखनऊ

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा जं0-मनकापुर जं0 खण्ड पर आज स्पेशल गाड़ी सं0 02558 (दिल्ली-मुजफ्फरपुर) सप्तक्रांति एक्सप्रेस समय रात्रि 1.45 बजे झिलाही स्टेशन से रन थ्रो गुजर रही थी। उक्त गाड़ी के लिए झिलाही स्टेशन के आफ साइड से आल राइट सिगनल देते समय काॅटा वाला श्री अमित वर्मा ने देखा कि शयनयान कोच स0 10 का एक्सल हाट दिखाई दे रहा है। श्री वर्मा ने अदम्य सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्परता से उक्त स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर श्री रम्भू प्रसाद को गाड़ी के कोच में हाट एक्सल होने की सूचना प्रदान की तथा स्टेशन मास्टर झिलाही द्वारा अविलम्ब मनकापुर स्टेशन मास्टर एवं मण्डल नियंत्रक कक्ष को गाड़ी में हाट एक्सल होने की सूचना से अवगत कराया गया।
मनकापुर स्टेशन मास्टर द्वारा उक्त गाड़ी को रूकवा कर सावधानीपूर्वक जाॅच के उपरांत हाट एक्सल कोच के सभी यात्रियों को सकुशल उतार कर अन्य कोच में सुरक्षित बैठा दिया गया तथा संरक्षा की दृष्टि से उक्त कोच को गाड़ी से निकाल कर अलग कर दिया गया।
अपने रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान सूचना प्राप्त होते ही मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर/समाडि राहुल मिश्रा एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक मनीष कुमार मनकापुर जं0 स्टेशन पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
स्पेशल गाड़ी सं0 02558 (दिल्ली-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के गोरखपुर जं0 स्टेशन पर पहुॅचने पर यात्रियों की सुविधा हेतु उक्त कोच के स्थान पर एक अतिरिक्त कोच जोड़ दिया गया।
झिलाही स्टेशन के काॅटा वाला श्री अमित वर्मा एवं स्टेशन मास्टर श्री रम्भू प्रसाद द्वारा सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन हेतु त्वरित निर्णय लेकर सूझबूझ का परिचय दिया जो औरों के लिए प्रेरणादायक है।
महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने उक्त कर्मियों को डियूटी में अपने कार्य के प्रति सजगता को देखते हुए प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने झिलाही स्टेशन पर कार्यरत काॅटा वाला श्री अमित वर्मा एवं स्टेशन मास्टर श्री रम्भू प्रसाद को उनके कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता व सूझबूझ को प्रशंसानीय बताया।
संरक्षा एवं सुरक्षित रेल संचालन के प्रति लखनऊ मण्डल दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल के रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियांे द्वारा सघन रात्रिकालीन फूट प्लेटिंग, रात्रि पैट्रोलिंग तथा औचक निरीक्षण मण्डल के सभी रेल खण्डों पर नियमित रूप से सम्पन्न किये जा रहे है।

Ad
To Top