उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: दाह संस्कार कराने आनें वालों को घाट पर इस तरह से बेचता था शराब, पुलिस ने इस तरह से उसको पकड़ा, अंग्रेजी शराब बरामद।

94 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

चंपावत
पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत लोहाघाट पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा जो घाट पर शवदाह करने आए हुए लोगों को महंगी दामों में शराब बेचकर ऊंचा मुनाफा कमाता था।
लोहाघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बौतरी, घाट क्षेत्र अंतर्गत गांव वासियों एवं जनपद पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत क्षेत्र से शवदाह करने आने वाले लोगों को अवैध रूप से ऊंचे दामों में शराब बेचता है। जिस पर पुलिस टीम ने जाल फैलाकर ग्राम बौतरी, घाट, लोहाघाट निवासी पुष्कर सिंह पुत्र गुमान सिंह, के कब्जे से दो पेटियो में 94 पव्वे अंग्रेजी शराब (48 पव्वे 8pm whiskey, 46 पव्वे बेग पाइपर व्हिस्की) के साथ गिरफ्तार किया ।
लोहाघाट पुलिस ने गिरफ्तार युवक को आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां 7 जनवरी तक रूट रहेगा डाइवर्ट,डीएम ने आदेश किया जारी ।।

पुलिस टीम में लोहाघाट थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक राधिका भण्डारी,कानि0 प्रकाश रंसवाल ,जीवन चन्द आदि थे।

Ad
To Top